नरेंद्र मोदी कौन है?
नरेंद्र मोदी 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में भारत का प्रधानमंत्री है। उसके पहले वह 2001 से 2014 तक गुजरात का मुख़्यमंत्री था। वह अपने आप को हिन्दू राष्ट्रवादी घोषित करता है।
उसके समर्थकों का कहना है कि वह एक सबल, देश-भक्त नेता है। और लोगों के लिये वह लोकतंत्र का दुश्मन है − और फ़ासिस्ट भी है। उनका कहना है कि मोदी की अध्यक्षता में 2002 को गुजरात में भयानक सांप्रदायिक हिंसा हुई, जिसके लिये मोदी ज़िम्मेदार है। जब से मोदी प्रधान मंत्री बना, तब से देश में सत्तावाद का माहौल और अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा बड़ते गए है। भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर तरह तरह के आक्रमण हुए हैं, जिनसे वे बहुत कमज़ोर हुए हैं।
बाकी सवाल-जवाब और लिंक्स में मोदी के नेतृत्व और रिकॉर्ड की जाँच की गई है।
नरेंद्र मोदी हमारे न्यूज़ पेजों पर।