'झारखंड के रांची में कानून की एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है, जिसके बाद 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. पीड़िता रांची की कान्के स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि 26 नवंबर को यह घटना उस समय हुई, जब छात्रा अपने दोस्त के साथ एक बस स्टॉप पर बैठी थी. उसे बंदूक की नोक पर अगवा किया गया...'