'संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ देश के विभिन्न स्थानों पर हो रहे प्रदर्शनों के बीच छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हम एनपीआर का विरोध करते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वह इसके खिलाफ हस्ताक्षर करने वाले पहले शख्स होंगे। कांग्रेस शासित राज्य पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पुडुचेरी और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्य CAA, NRC, NPR का विरोध कर रहे हैं। केरल और वेस्ट बंगाल भी विरोध में खड़े हो गए। देश के कई जगह पर प्रदर्शन हो रहा है...'