"भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय गोयल ने दिल्ली में बढ़ रही समस्याओं के लिए बाहरी लोगों खासकर यूपी-बिहार के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की समस्याओं से निबटने के लिए दूसरे राज्यों से आकर बसने वाले लोगों पर रोक लगाए जाने की जरूरत है। बृहस्पतिवार को राज्यसभा में दिल्ली के बजट पर चल रही बहस के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में हर दिन एक नया प्रवासी आकर बस जाता है, जिसमें अधिकतर बिहार और यूपी से आने वाले प्रवासी होते हैं। वे आमतौर पर नौकरी की तलाश में यहां आते हैं और फिर यहीं बस जाते हैं।’’ उन्होंने कहा कि इन लोगों के आने से दिल्ली में आबादी तो बढ़ती ही है इसके साथ-साथ