'गार्गी कॉलेज में कल्चरल फ़ेस्टिवल के दौरान छात्राओं पर हुए यौन हमले को लेकर मंगलवार11 फरवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने नार्थ कैंपस आर्ट्स फेकल्टी के मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए इस मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को भी कठघरे में खड़ा किया। क्रांतिकारी युवा संगठन के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। यौन हिंसा के खिलाफ सभी से एकजुटता दिखाते हुए छात्रों ने शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की,कॉलेज प्रशासन का पुतला भी फूंका। साथ