"अपनी चुनावी सभाओं में वरूण गांधी अल्पसंख्यकों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. मुसलमानों के बारे में जो भी पूर्वाग्रह और भ्रांतियां हमारे समाज में आम हैं, उन्हें श्री गांधी अत्यंत घृणास्पद तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं. वे मुसलमानों को आक्रामक व हिंसक बता रहे हैं. वे कह रहे हैं कि मुस्लिम बस्तियों में हथियारों का जखीरा बनाया जा रहा है. वे कह रहे हैं कि मुसलमानों का मुख्य निशाना हिन्दू हैं. वे यह भी कह रहे हैं कि गोहत्या के सुबूत पाए जाने के बावजूद मुसलमानों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. ये तो वे बातें हैं जिन्हें कहना उन्होंने प्रेस के सामने स्वीकार किया है.