'देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है. हालांकि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आने वाली रिपोर्टों के मुताबिक, संक्रमित लोगों की कुल संख्या 114 हो गई है, जिसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है...'
'पिछले साल विनायक दामोदर सावरकर की मूर्ति को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में हुए हंगामे के बाद दिल्ली के एक अन्य शैक्षणिक संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक सड़क का नामकरण हिंदुत्व नेता सावरकर के नाम पर कर दिया है. आउटलुक के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन के इस कदम की जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने कड़ी आलोचना की है. जेएनयूएसयू ने इस कदम को ‘जेएनयू की विरासत के लिए शर्मनाक’ बताया है. जेएनयूएसयू की अध्यक्ष ओईशी घोष ने कहा, ‘यह जेएनयू की विरासत के लिए शर्मनाक है कि इस विश्वविद्यालय में इस आदमी का नाम डाल दिया गया है.’...'
'भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ‘आजाद समाज पार्टी’ (एएसपी) के नाम से राजनीतिक पार्टी बना ली है. रविवार को नोएडा में चंद्रशेखर ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम की जयंती के मौके पर अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा की... खबरों के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस और आरएलडी के करीब 100 नेताओं ने ‘आजाद समाज पार्टी’ की सदस्यता ग्रहण की. इन नेताओं में बसपा के करीब 28 पूर्व विधायक और छह पूर्व सांसद शामिल हैं...'
'...दंगा प्रभावित इलाकों से गुजरते हुए द वायर जब चांदबाग पहुंचा तो वहां कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत में पता चला कि दंगाइयों ने किस तरह हिंसा के बीच महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया. ये महिलाएं समाज और पुलिस के डर से सामने नहीं आईं और न ही आना चाहती हैं. दंगाइयों की हैवानियत का शिकार हुईं इन पीड़ित महिलाओं में से कोई मां है, जिसकी दो बेटियों की शादी इसी साल होनी है, कोई अधेड़ उम्र की विधवा है, तो कोई नवविवाहिता. इन महिलाओं में इस कदर खौफ़ है कि अपने साथ हुई इस ज्यादती की शिकायत ये थाने में दर्ज नहीं कराना चाहतीं...'
'दिल्ली के जीटी-करनाल रोड जहांगीरपुरी में पीवीसी पाइप और केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, जहांगीरपुरी इलाके जीटीके डिपो के पास स्थित दो फैक्ट्री में शनिवार आग लग गई। इनमें भूतल व पहली मंजिल पर आग लगी हुई है। आग में एक व्यक्ति के घायल होने की ख़बर है। दिल्ली में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लेकिन सवाल यह है की ये आग लग क्यों रही है?...'
'5 मार्च को प्राइवेट न्यूज़ चैनल ‘टाइम्स नाउ’ ने प्रसारण के दौरान एक वीडियो चलाया. वीडियो में दिल्ली दंगों के दौरान एक शख़्स को गोली चलाते हुए देखा जा सकता है. चैनल ने दावा किया – “दिल्ली हिंसा का नया वीडियो. रिपोर्ट के अनुसार ये मौजपुर का वीडियो है…पुलिस पर हमले का ये चौथा वीडियो.” चैनल ने इसे #ShaheenLynchModel हैशटैग के साथ ट्वीट किया... इसके एक दिन बाद भाजपा के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने यही वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने ये दावा किया कि गोली चलाने वाला शख़्स मुस्लिम समुदाय का है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी द्वारा पुलिस पर गोलीबारी करने का एक और वीडियो.
'देश के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता प्रसार भारती ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा कि विदेश मंत्रालय ने अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास से भारत विरोधी व्यवहार को लेकर वॉल स्ट्रीट जर्नल के दक्षिण एशियाई डिप्टी ब्यूरो चीफ एरिक बेलमैन को तत्काल प्रभाव से वापस भेजने के एक अनुरोध पर विचार करने को कहा है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, शुक्रवार को ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘सरकार के ऑनलाइन शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म पर किसी व्यक्ति ने एरिक बेलमैन के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत को मानक प्रक्रिया के मुताबिक संबंधित कार्यालय को भेजा जाना एक नियमित मामला है.
'उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विरोध प्रदर्शनों, जुलूसों और धरने के कारण सार्वजनिक और निजी संपत्तियों के होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए अध्यादेश लाएगी. लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ. सरकार ने यह कदम हाई कोर्ट के उस आदेश के बाद उठाया है जिसमें उसे लखनऊ में लगाए गए सीएए विरोधियों के पोस्टर हटाने का आदेश दिया गया था. यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है. शीर्ष अदालत ने भी सुनवाई के दौरान सरकार से पूछा था कि उसे किस कानून ने ऐसा करने का अधिकार दिया है.
'कोरोना वायरस के कारण देश में दूसरी मौत की खबर है. दिल्ली में 68 साल की एक महिला ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद 13 मार्च को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया. केंद्र सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस के साथ-साथ ये महिला पहले से डायबिटीज़ और हाइपरटेंशन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी. महिला को संक्रमण उसके बेटे से हुआ जो इटली से भारत लौटा था. दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महिला के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जा रही है और कुछ दिनों के लिए उन्हें दूसरों से अलग कर रखा गया है...'
'आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के ख़िलाफ़ एक प्रस्ताव पेश किया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गोपाल राय ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि अगर एनपीआर लागू हो गया तो देश की एक बड़ी आबादी इससे प्रभावित होगी...'