'कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इसी बीच कन्नडा चैनल ‘पब्लिक TV’ ने 14 मार्च को एक न्यूज़ बुलेटिन दिखाया. इसमें दावा किया गया कि कर्नाटका, भटकाल में चार मुस्लिम युवक दुबई से लौटे हैं और उन्होंने धार्मिक कारणों से कोरोना का टेस्ट करवाने से मना किया है. हालांकि, प्रसारण का वीडियो ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से अब डिलीट कर दिया गया है मगर आप इसे नीचे देख सकते हैं...'
'महाराष्ट्र के जलगांव में तेज बुखार और सांस संबंधी समस्या से जूझ रहे एक डॉक्टर को चार निजी अस्पतालों ने भर्ती करने से मना कर दिया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा कि कहीं वह कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक कई घंटों बाद जलगांव के गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में उन्हें भर्ती किया गया, लेकिन इस देरी की वजह से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर डर और जानकारी के अभाव ने निजी अस्पतालों और डॉक्टरों में भी डर बढ़ा दिया है इसलिए वे कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षणों वाले मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं...'
'कोरोना के बढ़ते संकट की वजह से लोगों के काम ठप हो रहे हैं। पहले से ही बीमार अर्थव्यवस्था और मुश्किल में आ गई है। जिसकी वजह से सबसे अधिक मजदूर वर्ग प्रभावित हो रहा है। इसमें भी सबसे अधिक वो मज़दूर परेशान हैं जो को रोज़ कमाते-खाते हैं। इसके साथ ही रेस्टोरेंट व होटल, टैक्सी और ड्राइविंग के काम से जुड़े लोगों की रोजी-रोटी पर भी संकट आ गया है। भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। कई कंपनियां अपने कर्चारियों को एहतियातन ‘वर्क फॉर्म होम’ दे रही हैं यानी वे घर से ही काम करें। इसके साथ ही कई कंपनिया अपने कर्मचारियों को पेड लीव (सवेतन अवकाश) दे रही हैं लेकिन कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को बिन
'पश्चिम बंगाल में गोमूत्र सेवन कार्यक्रम के बाद बीमार पड़े एक शख्स की शिकायत पर एक भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीटीआई के मुताबिक नारायण चटर्जी ने यह दावा करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था कि गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस से बचाव होगा. कोलकाता में बीते सोमवार को हुए इस कार्यक्रम में चटर्जी ने गोमूत्र को चमत्कारी बताते हुए कई लोगों से इसे पीने को कहा था. इसी दौरान उन्होंने पिंटू प्रमाणिक को भी गोमूत्र पिलाया. गार्ड का काम करने वाले 34 साल के प्रमाणिक की तबीयत इसके बाद खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
'कलकत्ता हाईकोर्ट ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राजधानी कोलकाता में आयोजित रैली में भाग लेने के लिए पोलैंड के छात्र को भारत छोड़ने के केंद्र सरकार के आदेश को रद्द कर दिया. कामिल सिदेंजस्की पर आरोप है कि उसने यूनिवर्सिटी में सीएए विरोधी रैली में हिस्सा लिया था. लाइव लॉ के मुताबिक कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को विदेशियों के क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यलय (एफआरआरओ) कोलकाता की तरफ से एक पोलिश छात्र को जारी ‘लीव इंडिया’ नोटिस को रद्द कर दिया है,जो कथित रूप से एक एंटी- सीएए प्रोटेस्ट में भाग लेने के कारण जारी किया गया था...'
'दिल्ली में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध ने अस्पताल की छत से कूदकर जान दे दी. ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटे 35 साल के इस शख्स ने आईजीआई एयरपोर्ट पर सिर में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया था. कल रात को उसने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई...'
'देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का एक बयान सुर्खियों में है. इसमें उन्होंने धूप से कोरोना वायरस के इलाज का दावा किया है. खबरों के मुताबिक उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक धूप ज्यादा होती है. इसलिए सभी 10-15 मिनट धूप सेकें तो लाभ होगा. अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि इससे विटामिन डी मिलता है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है जिससे सभी तरह के वायरस खत्म होते हैं... अश्विनी चौबे इससे पहले गोमूत्र से कैंसर के इलाज का दावा करने के चलते भी सुर्खियों में रहे हैं.
'प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने अंग्रेजी अखबार ‘द टेलीग्राफ’ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस अखबार के संपादक को जारी किया गया है. हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीआई ने जारी बयान में कहा कि संस्था के चेयरमैन जस्टिस चंद्रमौली कुमार प्रसाद ने यह पाया कि 17 मार्च 2020 को ‘द टेलीग्राफ’ के पहले पन्ने पर प्रकाशित खबर की हेडलाइन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम को व्यंग्यपूर्ण ढंग से लिखा गया, जो पत्रकारिता के पैमाने से परे है...'
'सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनिवार्य उपयोगकर्ता गोपनीयता दिशानिर्देशों के कथित उल्लंघन और सर्विलांस के सवालों को उठाते हुए सरकार पिछले कुछ महीनों से देश के कई क्षेत्रों से सभी मोबाइल ग्राहकों का कुछ दिनों का कॉल डेटा रिकॉर्ड (सीडीआर) मांग रही है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, यह असामान्य अनुरोध दूरसंचार विभाग की स्थानीय इकाइयों के माध्यम से दूरसंचार ऑपरेटरों को भेजा गया है. दिल्ली, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, ओडिशा, मध्य प्रदेश और पंजाब के सर्कल में उपभोक्ताओं के लिए रिकॉर्ड मांगे गए हैं...'
'आंध्र प्रदेश के 6,790 स्कूलों में शौचालय हैं लेकिन वे काम नहीं कर रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को संसद में इसकी जानकारी दी गई. आंध्र प्रदेश के जिन 6,790 स्कूलों में शौचालय काम नहीं कर रहे हैं, उनमें सबसे अधिक संख्या सरकारी स्कूलों की हैं. इन 6,790 शौचालयों में से 4,746 सरकारी स्कूलों के हैं...'