"अमेरिका के एक एनआरआई के खिलाफ कथित रूप से गोवा के लोक निर्माण मंत्री सुदिन धावलिकर की छेड़छाड़ की गई फोटो को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. धावलिकर हाल में उस समय विवादों में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि गोवा के तटों पर बिकीनी पहनने पर रोक लगा देनी चाहिए। बाद में गोवा के सीएम मनोहर पार्रिकर ने राज्य के तटों पर स्विम सूट पहनने पर रोक लगाने वाली बात से इनकार किया था..."