"कांठ प्रकरण सोमवार को भी गूंजता रहा। कस्बे का बाजार लगातार चौथे दिन बंद रहा,जबकि महानगर में हिंदूवादी संगठन गरजे। उन्होंने कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। इसके अलावा सरकारी मशीनरी दिनभर आक्रोश को मिटाने में जुटी रही. जिला मुख्यालय पर कांठ प्रकरण को लेकर भाजपा,हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल, भाजयुमो, आरएसएस, राष्ट्र रक्षक दल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के दर्जनों कार्यकर्ता सोमवार को कलेक्ट्रेट में घुस गए। डीएम कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटा और धरने पर बैठ गए। पहले डीएम के बाहर आकर ज्ञापन लेने की जिद पर हिंदूवादी संगठन अड़े रहे। बाद में प्रतिनिधि मंडल ने कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा..."