"आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने दावा किया है कि उन्हें योग गुरू बाबा रामदेव की सिफारिश पर लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का टिकट मिला था। सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल के प्रमुख समाचार पत्र आनंद बाजार पत्रिका के लिए लिखे लेख में यह दावा किया है। लेख का पहला हिस्सा प्रकाशित हो चुका है। सुप्रियो ने लेख डायरी के रूप में लिखा है। सुप्रियो ने लिखा है कि 28 फरवरी को फ्लाइट में वह बाबा रामदेव के बगल वाली सीट पर बैठे हुए थे। सुप्रियो ने बाबा रामदेव को किसी के साथ टिकट वितरण पर बात करते हुए सुना। सुप्रिया ने बाबा रामदेव से कहा,मैं भी टिकट चाहता हूं। अगर आपने मुझे टिकट नहीं दिया तो मैं मीडिया को बता दूंगा कि आप लोगों को कैसे टिकट दे रहे हैं। इस पर बाबा रामदेव ने अपने निजी सचिव से मेरे नंबर लेने को कहा..."