"पुणे के 28 वर्षीय मुस्लिम सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल की हत्या के मामले में हिंदू राष्ट्र सेना का नाम आने के बाद इसके प्रमुख धनंजय देसाई उर्फ भाई का नाम चर्चा में है. गृह मंत्रालय द्वारा इस मामले में जानकारी मांगे जाने के बाद शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने अपनी रिपोर्ट सौंपी, लेकिन बताया जाता है कि केंद्र जवाब से संतुष्ट नहीं है. कभी मुंबई की विले पार्ले इलाके में सीमित हिंदू राष्ट्र सेना अब महाराष्ट्र में एक बड़े सांप्रदायिक संगठन में तब्दील हो चुका है. इस संगठन के प्रमुख 34 वर्षीय धनंजय देसाई उर्फ भाई का युवाओं पर अच्छा-खासा प्रभाव माना जाता है. पुणे के उपनगरीय इलाकों के अलावा, मुंबई के कुछ हिस्सों और कुल अन्य जिलों में भी देसाई का प्रभाव है. पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, देसाई का नाम 23 मामलों में जुड़ा हुआ है. ये मामले हथियारों की बरामदगी से लेकर फिरौती और दंगों से जुड़े हुए हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि देसाई युवा और खास तौर पर ग्रामीण और स्लम इलाकों से आने वाले युवाओं को हिंदुत्व की विचारधारा से जोड़ने के लिए काम करते हैं..."