"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर आतंकवादी ओसामा बिन लादेन और तानाशाह हिटलर के साथ छापने का मामला सामने आया है। वाकया केरल के कुझूर स्थित एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज का है। पुलिस ने इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल और चार छात्रों पर केस दर्ज किया है। दरअसल, इन लोगों ने अपने कैंपस की पत्रिका में नकारात्मक लोगों की सूची बनाई थी। इसमें उन्होंने जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर, दुनिया के नंबर एक आतंकवादी रहे ओसामा बिन लादेन, लिट्टे प्रमुख वी प्रभाकरण, चंदन तस्कर वीरप्पन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ नरेंद्र मोदी को शामिल किया है..."