'कलकत्ता हाईकोर्ट ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राजधानी कोलकाता में आयोजित रैली में भाग लेने के लिए पोलैंड के छात्र को भारत छोड़ने के केंद्र सरकार के आदेश को रद्द कर दिया. कामिल सिदेंजस्की पर आरोप है कि उसने यूनिवर्सिटी में सीएए विरोधी रैली में हिस्सा लिया था. लाइव लॉ के मुताबिक कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को विदेशियों के क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यलय (एफआरआरओ) कोलकाता की तरफ से एक पोलिश छात्र को जारी ‘लीव इंडिया’ नोटिस को रद्द कर दिया है,जो कथित रूप से एक एंटी- सीएए प्रोटेस्ट में भाग लेने के कारण जारी किया गया था...'