"लोकप्रिय गायक शुभा मुद्गल के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं था। एक शो के लिए अमेरिका गईं मुद्गल को एक एनआरआई ने इसलिए धमकाया क्योंकि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में आवाज उठाई थी. मिड डे अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक जानीमानी गायिका शुभा मुद्गल को अमेरिका में सनीवाले हिंदू मंदिर के एक बोर्ड मेंबर ने न सिर्फ भला-बुरा कहा कि बल्कि उनके मोदी विरोध को सहन न करने की धमकी दे डाली..."