'कोरोना वायरस के कारण देश में दूसरी मौत की खबर है. दिल्ली में 68 साल की एक महिला ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद 13 मार्च को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया. केंद्र सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस के साथ-साथ ये महिला पहले से डायबिटीज़ और हाइपरटेंशन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी. महिला को संक्रमण उसके बेटे से हुआ जो इटली से भारत लौटा था. दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महिला के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जा रही है और कुछ दिनों के लिए उन्हें दूसरों से अलग कर रखा गया है...'