'आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगों के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत का ज़िम्मेदार बताया गया है. शर्मा की लाश 26 फ़रवरी को हुसैन के घर के पास वाले एक नाले में मिली थी. उसके बाद से आप नेता को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया और उन्हें पुलिस हिरासत में रखा गया है. इस पूरे दौरान दिल्ली में हुई हिंसा और ताहिर हुसैन से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स में पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धांतों की अनदेखी की गई. ऐसी ही एक रिपोर्ट है ‘सुदर्शन न्यूज़’ की. 27 फ़रवरी को चैनल ने दो मिनट का एक वीडियो ट्वीट किया जिसके अनुसार वो ताहिर हुसैन के घर की ग्राउंड रिपोर्ट है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक.) वीडियो में रिपोर्टर एक व्यक्ति को ‘गवाह’ कहती हैं लेकिन उनका नाम वो प्रसारण के दौरान नहीं बताती हैं. गवाह कहता है कि लड़की को हुसैन के घर में घसीट कर लाया गया, उसकी हत्या कर लाश को पास के एक नाले में फेंक दिया गया. इस दौरान ज़मीन पर पड़े हुए जलाये गए कपड़ो को भी दिखाया गया. गवाह और रिपोर्टर दोनों ने इन जले हुए कपड़ों को उस लड़की का बताया जिसकी लाश पुलिस को 27 फ़रवरी को मिली थी...'