'गुजरात हाईकोर्ट ने साल 2002 के नरोदा ग्राम दंगे की सुनवाई कर रहे विशेष एसआईटी जज एमके दवे का तबादला प्रधान जिला न्यायाधीश वलसाड के पद पर कर दिया है. इस दंगे में गुजरात की तत्कालीन नरेंद्र मोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं माया कोडनानी भी आरोपी हैं. लाइव लॉ के मुताबिक शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार प्रधान न्यायाधीश, सिटी कोर्ट अहमदाबाद एमके दवे को वलसाड जिले के प्रमुख न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया है. उनके स्थान पर एसके बक्षी नियुक्त होंगे, जिन्होंने यहां स्थानांतरित होने से पहले प्रधान जिला न्यायाधीश भावनगर के रूप में कार्य किया है...'