'कई यूज़र्स ‘दिलावर शेख (@DilawarShaikh_)’ की एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. ट्वीट में शेख, हिंदुओं को सबक सिखाने के लिए उन्हें काटने की बात कह रहे हैं. शेख ने खुद को ‘अल जज़ीरा का संवाददाता’, पहले ‘द वायर’ से जुड़ा हुआ और खुद को राणा आयूब से प्रभावित बताया है. हालांकि, उन्होंने अब अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है... वेबसाइट ‘ऑपइंडिया’ ने भी ऐसे ही दावों वाला एक आर्टिकल प्रकाशित किया था. हालांकि उन्होंने बिना कोई वजह बताए इस आर्टिकल को डिलीट कर दिया है... शेख का ये दावा कि वो ‘अल जज़ीरा’ और ‘द वायर’ के साथ काम करते हैं, गलत है. कई यूज़र्स ने शेख की ट्वीट को शेयर कर ‘अल जज़ीरा’ को टैग किया था. जिसके बाद ‘अल जज़ीरा’ ने ये स्पष्ट किया कि ये एक फ़ेक अकाउंट है और इसका ‘अल जज़ीरा’ से कोई लेना-देना नहीं है. हमारे यहा दिलावर शेख नाम के कोई पत्रकार काम नहीं करते हैं...'