'लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस के सात सांसदों को बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. इन सांसदों पर हंगामे और लोकसभा अध्यक्ष पर पेपर फेंकने का आरोप है... कांग्रेस ने अपने सात लोकसभा सदस्यों के निलंबन को बदले की भावना से उठाया गया कदम बताया है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार के इस ‘तानाशाही’ वाले फैसले से पार्टी झुकने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली हिंसा पर तत्काल चर्चा की मांग उठाती रहेगी. विपक्ष के दिल्ली हिंसा पर चर्चा कराने की मांग पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा था कि सरकार होली के बाद चर्चा के लिए तैयार है...'