'संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की है. इसमें उसने अनुरोध किया है कि शीर्ष अदालत में चल रहे इस मामले में उसे भी एक पक्ष बनाया जाए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह जानकारी दी. खबरों के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘जिनेवा में हमारे स्थायी दूतावास को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने सूचित किया कि उनके कार्यालय ने सीएए के संबंध में भारत के उच्चतम न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका दाखिल की है.’...'