'कर्नाटक में एक भाजपा नेता के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एचएस डोरेस्वामी को पाकिस्तानी एजेंट कहे जाने पर विवाद हो गया है. विपक्षी कांग्रेस ने इसके लिए विजयपुरा से भाजपा विधायक बसवराज यत्नाल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है... 102 साल के एचएस डोरेस्वामी भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की नीतियों के आलोचक रहे हैं...'