'पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता का कहना है कि करतारक कॉरिडोर किसी को भी 'प्रशिक्षित आतंकवादी' बना सकता है. अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के अनुसार डीजीपी ने सिख श्रद्धालुओं को बिना वीज़ा के प्रवेश दिए जाने को 'आतंकवाद की दृष्टि से बड़ी चुनौती' बताया. उन्होंने कहा, "अगर आप सुबह किसी सामान्य व्यक्ति को करतारपुर भेजते हैं तो ऐसा मुमकिन है कि शाम को वो प्रशिक्षित आतंकवादी बनकर वापस लौटे. आप वहां छह घंटे तक रहते हैं. इतने वक़्त में आपको किसी फ़ायरिंग रेंज में ले जाया जा सकता है, आपको आईडी बनाना सिखाया जा सकता है."...'