'गुजरात के बनासकांठा जिले में रविवार को पुलिस सुरक्षा के बावजूद सेना के एक दलित जवान की शादी समारोह के दौरान बारात पर कुछ लोगों ने पथराव किया. कथित तौर पर दूसरे समुदाय के ये लोग दलित युवक को घोड़ी चढ़ने से रोकना चाहते थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि यह घटना बनासकांठा के शरीफ्दा गांव में सुबह लगभग 11 बजे हुई. सेना की मिलिट्री विंग के जवान आकाश कुमार कोटिया (22) की शादी थी. दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आकाश की हाल ही में बेंगलुरू में ट्रेनिंग खत्म हुई है. उसकी मेरठ में पोस्टिंग होनी थी. उसकी शादी थी इसलिए वह कुछ दिनों की छुट्टी पर था...'