'नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ चल रहे विरोध के बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस कथित रूप से उन 21 संगठनों की पहचान कर उनपर नजर रख रही है जिन्होंने सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया था और इसके खतरे बताने वाले पैम्फलेट व अन्य पढ़ने वाली सामग्री वितरित की थी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र में विजिट का कार्यक्रम है ऐसे में कोई विरोध आदि न करे इसलिए पुलिस ऐसे संगठन के लोगों या प्रमुखों की गतिविधियों पर नज़र रख रही है और स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है...'