'दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में वार्षिक महोत्सव के दौरान बीते 6 फरवरी को कैंपस में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी गार्गी कॉलेज के कैंपस में छात्राओं से छेड़छाड़ के मुद्दे पर संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को कॉलेज का दौरा किया और छात्राओं से घटना के बारे में जानकारी ली. एनडीटीवी खबर के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग कॉलेज में घुस गए और छात्राओं के साथ अभद्रता की. लेकिन वहां सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिसवाले छेड़छाड़ की इस घटना को खड़े होकर देखते रहे. छात्राओं और कॉलेज के प्रोफ़ेसरों ने इस मसले को सोशल मीडिया पर उठाया है...'