'गुजरात में यहां स्थित राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) ने सात फरवरी को निर्धारित अपना सालाना दीक्षांत समारोह ‘अप्रत्याशित परिस्थितियों’ के चलते टाल दिया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुखर आलोचक और प्रख्यात नृत्यांगना मल्लिका साराभाई को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भी साराभाई ने भाजपा सरकार की आलोचना की है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक साराभाई ने बताया कि उन्हें संस्थान की ओर से सूचना दी गई कि आगामी शुक्रवार को होने वाल 40वां दीक्षांत समारोह टाल दिया गया है...'