'शनिवार की रात पुलिस ने दक्षिणी कश्मीर में एक तेजी से दौड़ती गाड़ी को रोक कर उसमें सवार डिप्टी पुलिस अधीक्षक दविंदर सिंह, दो आतंकवादियों और उनके कथित सिविलियन सहायक को हिरासत में ले लिया. यह जानकारी देते हुए, इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने श्रीनगर में बताया कि यह एक बड़ी कार्रवाई थी और गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से एक, नवीद बाबा, कश्मीर के सबसे बड़े आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का शीर्ष कमांडर है. बाबा पहले कश्मीर पुलिस में ही भर्ती था लेकिन उसने 2017 में पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी और चार हथियार साथ ले कर भाग गया था. कुमार ने बताया कि बाबा हिजबुल मुजाहिद्दीन के नेतृत्व में दूसरे नंबर पर था... सिंह लम्बे समय से पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप में रहे हैं जो कि एक आतंक-विरोधी दस्ता है. कश्मीरी और मानवाधिकार समूह इस दस्ते पर तीन दशकों से मानवाधिकारों के उल्लंघन, हत्याओं, उत्पीड़न, बलात्कार और फिरौती के लिए संदिग्धों और नागरिकों को पकड़ने का आरोप लगाते आए हैं. पकड़े जाने से पहले सिंह श्रीनगर हवाई अड्डे पर हाईजैक विरोधी इकाई में कार्यरत थे. पिछले सप्ताह वे कश्मीर आने वाले 15 देशों के राजदूतों से मिलने वाले अधिकारियों में शामिल थे...'