'पूर्व IPS ऑफिसर और वर्तमान में पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi) सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। दरअसल हाल ही में बेदी ने NASA के नाम से जारी हुआ 'Fake Video' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद उन्हें यूजर्स ने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। बेदी ने जो वीडियो शेयर किया, उसे नासा द्वारा जारी किए जाने और सूरज की ध्वनि ओम् जैसी सुनाई देने का जिक्र किया गया है। बता दें कि आजकल सोशल मीडिया खासकर व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर झूठे मैसेजेस और वीडियोज की बाढ़ आई हुई है। ऐसे में यह फेक वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर भी शेयर हो रहे हैं...'