'28 दिसम्बर को भाजपा के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया है कि लखनऊ में CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए हैं, उन्होंने ट्वीट में लिखा, चूंकि अभी पुराने वीडियो शेयर किये जा रहे हैं, लखनऊ से यह वीडियो है, जहाँ CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है … धिक्कार है! किसी को उनके साथ एक संवाद करना चाहिए और उन्हें अगली बार कैमरों के लिए तिरंगा और बापू की तस्वीर ले जाने के लिए कहना चाहिए।”... यह ध्यान देने वाली बात है कि मेरठ के SP अखिलेश नारायण सिंह द्वारा CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को ‘पाकिस्तान जाओ’ कहने का वीडियो वायरल होने के बाद से यह वीडियो प्रसारित है। मेरठ के अखिलेश नारायण सिंह ने अपने बयान के बाद सफाई दी है, उन्होने कहा– ‘“कुछ लड़कों ने हमें देखते ही पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए” इसके जवाब में हमने उन्हें ये कहा कि वो ‘पाकिस्तान चले जाए’... अगर कोई ध्यान से सुने तो वीडियो में पकिस्तान ज़िंदाबाद के नहीं बल्कि ‘कासिब साब ज़िंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं। ऑल्ट न्यूज़ ने मीडिया संगठन ब्रेकिंग ट्यूब के वीडियो को दो गुना स्लो किया है, जैसा कि आप नीचे वीडियो में सुन सकते हैं, भीड़ में ‘काशिफ साब ज़िंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं...'