'2 जनवरी को, कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने एक वीडियो साझा कर दावा किया कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीरें जलायी है। भाजपा के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक उपयोगकर्ता के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “यह वीडियो चौंका देने वाला है…किसी भी प्रदर्शन को हिन्दू धर्म को अपवित्र करने का हक़ नहीं है…किसने उन्हें अधिकार दिया कि वे हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीर को जलाये…कैसे कोई विरोध प्रदर्शन हिन्दू विरोधी हो सकता है?…क्या यह वही है, जिसका प्रचार कांग्रेस और वामपंथी दल कर रहे है। #Shame” (अनुवाद)... अगर कोई ध्यानपूर्वक ऑडियो को सुने, तो वीडियो में लोगों को कन्नड भाषा में नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। सत्य भट सुदा द्वारा साझा किये गए वीडियो में 58वें सेकंड पर, एक प्रदर्शनकारी के नारे को सुना जा सकता है, “ज़िंदाबाद, ज़िंदाबाद, आंबेडकर ज़िंदाबाद।”, इसके इस्तेमाल से फेसबुक पर सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर, हमें 2018 में पोस्ट किया हुआ एक वीडियो मिला...'