'नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शनकारियों को इस बात का खौफ है कि नागरिकता कानून लागू होने के बाद NRC के जरिए नागरिकता साबित न कर पाने वाले मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया जाएगा. लेकिन, दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रैली को संबोधित करते हुए इस बात का खंडन किया कि किसी को डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा. पीएम मोदी सिर्फ यही नहीं बोले उन्होंने यह भी दावा कर दिया कि हिंदुस्तान में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में कहीं डिटेंशन सेंटर ही नहीं तो किसी को कैसे भेजा जाएगा. लेकिन पीएम मोदी का यह दावा अब झूठा साबित हो रहा है. खुद संसद में मोदी सरकार बता चुकी है कि देश में न सिर्फ कई डिटेंशन सेंटर हैं बल्कि उनमें हजारों लोगों को कैद रखा गया है...'