'भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक ऐसी कंपनी से चंदे की बड़ी राशि ली है, जिसकी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आतंकी फंडिंग के संबंध में जांच कर रहा है. भाजपा ने चुनाव आयोग को यह जानकारी दी है. चुनाव आयोग के समक्ष किए गए वित्तीय खुलासे के मुताबिक, आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स लिमिटेड नाम की कंपनी ने सत्तारूढ़ भाजपा को बड़ी धनराशि दी है. 1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची से संपत्ति खरीदने और लेनदेन के लिए ईडी इस कंपनी की जांच कर रही है. 2014-2015 में आरकेडब्ल्यू ने भाजपा को 10 करोड़ रुपये का चंदा दिया था. यह कंपनी दिवालिया हो चुकी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) से जुड़ी हुई है. इस बारे में कोबरापोस्ट ने जनवरी 2019 में बताया था... लेकिन यह बस इतना ही नहीं है. ईडी ने इकबाल मिर्ची की संपत्तियां खरीदने के लिए कंपनी सनब्लिंक रियल एस्टेट को आरोपी ठहराया है. सनब्लिंक रियल एस्टेट साझा डायरेक्टरशिप के जरिए एक अन्य कंपनी से जुड़ी है, जिसने भी भाजपा को दो करोड़ रुपये का चंदा दिया है...'