'दिल्ली-एनसीआर की हवा में छाई जहरीली धुंध को लेकर अजीबोगरीब बयानों का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में एक भाजपा नेता का कहना है कि इसकी वजह पाकिस्तान और चीन हो सकते हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पार्टी नेता विनीत अग्रवाल ने कहा, ‘ये जो जहरीली हवा आ रही है, जहरीली गैस आई है, हो सकता है किसी बगल के मुल्क ने छोड़ी हो जो हमसे घबराया हुआ है.’ उनके मुताबिक उन्हें लगता है कि चीन और पाकिस्तान भारत से घबराए हुए हैं. विनीत अग्रवाल ने कहा, ‘जब से मोदी सरकार बनी है, तब से पाकिस्तान कंगाल हो गया है. इससे उसमें बौखलाहट है.’...'