'विशेष सीबीआई अदालत ने कहा है कि प्रथम दृष्टया इशरत जहां मुठभेड़ मामले में पूर्व पुलिस महानिदेशक पीपी पांडे की तुलना में पूर्व पुलिस अधिकारी डीजी वंज़ारा की भूमिका स्पष्ट और बड़ी है. पांडे को इसी मामले में इसी अदालत ने आरोपमुक्त कर दिया था. विशेष सीबीआई न्यायाधीश जेके पांड्या ने यह भी कहा कि अन्य आरोपी एनके अमीन भी मुठभेड़ के दौरान मौके पर मौजूद थे. अमीन ने भी ख़ुद को आरोपमुक्त करने की अर्ज़ी दी थी. अदालत ने बीते सात अगस्त को वंज़ारा और अमीन की आरोपमुक्त करने की अर्ज़ी ख़ारिज कर दी थी. आदेश की विस्तृत प्रति बीते बुधवार को उपलब्ध हुई है. बीते बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा, ‘पुलिस कॉन्स्टेबल, पुलिस उपनिरीक्षक, पुलिस निरीक्षक के बयानों से प्रथम दृष्टया ऐसा जान पड़ता है कि आरोपी नंबर 3 (डीडी वंज़ारा) की भूमिका आरोपी नंबर 2 (पीपी पांडे) की तुलना में स्पष्ट और बड़ी थी.’...'