"...बनारस का सच यही है कि मोदी के लिए बनारस शहर ही नहीं बल्कि जिले की हर गली में विहिप के कार्यकर्ता ही घूम रहे हैं। और खास बात यह है कि अयोध्या आंदोलन के दौर में परिषद के जिस नेता ने 6 दिसंबर 1992 को लेकर समूची रणनीति बनाई थी, वही काशी में मोदी की जीत का मंत्र भी फूंक रहे है। विहिप के चंपत राय को अयोध्या आंदोलन की बिसात बिछाने का ‘मास्टरमाइंड’ माना जाता है। अब राय बनारस के हर विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर नारा दे रहे हैं- देशवासी अपना पुत्रधर्म निभाएं..."