'अखिल भारत हिंदू महासभा ने गांधीवाद को देश में बढ़ते आतंकवाद की वजह बताते हुए सभी सरकारी दफ्तरों में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीरों और प्रतिमाओं को तुरंत हटाए जाने की मांग की है. हिंदू महासभा ने गुरुवार को मेरठ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का समर्थन करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की...'
'पिछले हफ्ते की शुरुआत में उत्तर पूर्व दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में अब तक कम से कम 42 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हैं। ज्यादातर लोग 24 और 25 फरवरी से हिंसा की बात कर रहे हैं लेकिन इसकी भूमिका इससे पहले शनिवार रात यानी 22 फरवरी से बनने लगी थी। गौरतलब है यह सब किसी एक इलाके में नहीं हो रहा था बल्कि उत्तर पूर्व के कई इलाकों में एकसाथ, कई घटनाएं घट रही थी। इस पूरे इलाके में लगभग 10 से अधिक जगहों पर सीएए के खिलाफ दिन रात का धरना जारी था। इसे लेकर तरह-तरह के भ्रम, अफवाहें भी लोगों के बीच फैलाई जा रहीं थी। हिंसा की वजह को समझने के लिए समय के साथ इस पूरे
'अंकुर शर्मा ने एक टेलीफोन साक्षात्कार में कहा "वे पत्थर, छड़, चाकू और तलवारों से लैस होकर आए थे। वे ज़ोर-ज़ोर से 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे थे। कुछ नेहेलमेट भी पहना रखा था...'
'नफरत की आग अभी भी शांत नहीं हुई है। शिव विहार में शुक्रवार की सुबह अयूब नाम के एक शख्स को पीट-पीटकर मार दिया गया। ऐसे समय में जब पुलिस बार-बार कह रही है कि स्थिति कंट्रोल में है, इसके बावजूद दंगाई मासूमों की जान ले रहे हैं। अयूब(45) शुक्रवार की सुबह रोज की तरह कूड़ा बीनने के लिए निकले थे। तभी कुछ लोगों ने उन्हें पकड़कर इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई...'
'दिल्ली मेट्रो के भीतर और राजीव चौक स्टेशन पर देश के गद्दारों को गोली मारने के नारे लगने का मामला सामने आया है. पीटीआई के मुताबिक इस सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है... इस तरह के नारे दिल्ली चुनावों के दौरान भी लगे थे. ये भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने एक चुनावी सभा में लगवाए थे. इसके बाद चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार करने पर कुछ समय तक रोक लगा दी थी. इस तरह के भड़काऊ नारों को दिल्ली में हुई हालिया हिंसा के भड़कने के लिए भी जिम्मेदार माना जा रहा है जिसमें अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है...'
'तीन दिनों तक उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंदुत्ववादी नेताओं द्वारा नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के विरोधियों पर हमला करने और उन्हें डराने के लिए इकट्ठा किए गए हथियारबंद गुंडों के कब्जे में रही. इन गिरोहों और इनके नेताओं का चरित्र ऐसा था कि इस हिंसा ने जल्दी ही किसी ‘राजनीतिक मकसद’ का दिखावा भी त्याग दिया और यह मुसलमानों के खिलाफ एक नंगे सांप्रदायिक बलवे में तब्दील हो गयी. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार- जिसके जिम्मे राष्ट्रीय राजधानी की कानून और व्यवस्था है- की नाक के नीचे मची अंधेरगर्दी और अराजकता में एक पुलिसकर्मी सहित 35 से अधिक लोगों की जान चली गई है और सैकड़ों लोग जख्मी हुए हैं...'
'25 फ़रवरी के ट्विटर ट्रेंड्स में ‘mosque’ और ‘Rana Ayyub’ टॉप पर रहा. ये तब हुआ जब अयूब ने एक वीडियो ट्वीट किया. वीडियो में कुछ लोगों को एक मस्जिद पर हनुमान झंडा लहराते हुए ‘जय श्री राम’ और ‘हिंदुओं का हिंदुस्तान’ नारे लगाते हुए सुना जा सकता है. अयूब ने बाद में इस वीडियो को तहसीन पूनावाला के दावे के बाद डिलीट कर दिया. तहसीन का दावा था कि इस वीडियो का नागरिकता संशोधन कानून से कोई लेना देना नहीं है. अयूब ने इस वीडियो की पुष्टि करने के बाद इसे फ़िर से शेयर किया है...'
'बीते रविवार से ही दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में नागिरकता संशोधन कानून को लेकर दो गुटों के बीच झड़प जारी है. रविवार को स्थिति काफी गंभीर हो गई और दोनों पक्षों के अपद्रवियों ने भीषण हिंसा की, कई दुकानों और गाड़ियों को आग लगाया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. इसके चलते दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल समेत सात लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हैं. इस घटना को कवर करने गए कई पत्रकारों पर हमला करने और उन्हें डराने-धमकाने की भी खबरें आईं हैं.
'दक्षिणपंथी संगठन श्री राम सेना के एक कार्यकर्ता ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ गुरूवार शाम को यहां एक रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोन की हत्या करने के लिए 10 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की है। एक विडियो फुटेज में श्री राम सेना का कार्यकर्ता संजीव मारदी सरकार से अमूल्या को नहीं रिहा करने का आह्वान करता नजर आ रहा है। विडियो में साथ ही वह यह भी कह रहा है कि वरना वह उसे जान से मार देगा...'
'बलिया जिले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को देश का दुश्मन बताया है. साथ ही उन्होंने ओवैसी के डीएनए को टेस्ट कराए जाने की भी बात कह दी है. बलिया जनपद के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है, 'ओवैसी देश का दुश्मन है. अगर उसका डीएनए टेस्ट किया जाए तो पता चल जाएगा कि उसकी आस्था पाकिस्तान में बसती है. वह इस देश को जिन्ना की तरह मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहता है.'...'