'उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भाजपा विधायक ने पुलिस से कहा है कि वह उन लोगों को गोली मार दे जो कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 21 दिन के लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाएं. रिपोर्ट्स के अनुसार, नंद किशोर गुर्जर ने उल्लंघन करने वालों को गोली मारने वाले हर पुलिस वाले को 5,100 रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है...'
'केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आज अपनी एक फोटो को लेकर सुर्खियों में आ गए. अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट इस फोटो में वे रामानंद सागर का धारावाहिक रामायण देख रहे थे. प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा था, ‘मैं रामायण देख रहा हूं. क्या आप भी?’ 80 के दशक का यह मशहूर धारावाहिक आज से दूरदर्शन पर फिर शुरू हुआ है...'
'मध्य प्रदेश की नई भाजपा सरकार ने बीते मंगलवार को कमलनाथ सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के आयोगों में अध्यक्ष और के सदस्यों के पदों पर की गई हालिया नियुक्तियों को रद्द कर दिया. इसके अलावा कांग्रेस सरकार में पूर्व कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दर्ज किए गए धोखाधड़ी के केस को भी बंद कर दिया गया है...'
'देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का एक बयान सुर्खियों में है. इसमें उन्होंने धूप से कोरोना वायरस के इलाज का दावा किया है. खबरों के मुताबिक उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक धूप ज्यादा होती है. इसलिए सभी 10-15 मिनट धूप सेकें तो लाभ होगा. अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि इससे विटामिन डी मिलता है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है जिससे सभी तरह के वायरस खत्म होते हैं... अश्विनी चौबे इससे पहले गोमूत्र से कैंसर के इलाज का दावा करने के चलते भी सुर्खियों में रहे हैं.
'पश्चिम बंगाल में गोमूत्र सेवन कार्यक्रम के बाद बीमार पड़े एक शख्स की शिकायत पर एक भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीटीआई के मुताबिक नारायण चटर्जी ने यह दावा करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था कि गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस से बचाव होगा. कोलकाता में बीते सोमवार को हुए इस कार्यक्रम में चटर्जी ने गोमूत्र को चमत्कारी बताते हुए कई लोगों से इसे पीने को कहा था. इसी दौरान उन्होंने पिंटू प्रमाणिक को भी गोमूत्र पिलाया. गार्ड का काम करने वाले 34 साल के प्रमाणिक की तबीयत इसके बाद खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
'पिछले साल विनायक दामोदर सावरकर की मूर्ति को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में हुए हंगामे के बाद दिल्ली के एक अन्य शैक्षणिक संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक सड़क का नामकरण हिंदुत्व नेता सावरकर के नाम पर कर दिया है. आउटलुक के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन के इस कदम की जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने कड़ी आलोचना की है. जेएनयूएसयू ने इस कदम को ‘जेएनयू की विरासत के लिए शर्मनाक’ बताया है. जेएनयूएसयू की अध्यक्ष ओईशी घोष ने कहा, ‘यह जेएनयू की विरासत के लिए शर्मनाक है कि इस विश्वविद्यालय में इस आदमी का नाम डाल दिया गया है.’...'
'5 मार्च को प्राइवेट न्यूज़ चैनल ‘टाइम्स नाउ’ ने प्रसारण के दौरान एक वीडियो चलाया. वीडियो में दिल्ली दंगों के दौरान एक शख़्स को गोली चलाते हुए देखा जा सकता है. चैनल ने दावा किया – “दिल्ली हिंसा का नया वीडियो. रिपोर्ट के अनुसार ये मौजपुर का वीडियो है…पुलिस पर हमले का ये चौथा वीडियो.” चैनल ने इसे #ShaheenLynchModel हैशटैग के साथ ट्वीट किया... इसके एक दिन बाद भाजपा के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने यही वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने ये दावा किया कि गोली चलाने वाला शख़्स मुस्लिम समुदाय का है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी द्वारा पुलिस पर गोलीबारी करने का एक और वीडियो.
'वकीलों की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर के ‘‘जल्दबाजी में’’ तबादले के सरकार के ‘‘फैसले’’ पर चिंता जताई है। न्यायमूर्ति मुरलीधर का तबादला 26 फरवरी की रात को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में कर दिया गया। एक दिन पहले उन्होंने उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगों से पहले भाजपा के तीन नेताओं द्वारा कथित तौर पर नफरत भरे भाषण देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से विफल रहने को लेकर दिल्ली पुलिस की खिंचाई की थी...'
'पूर्व कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता हासिल कर ली. पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच सिंधिया ने बीते मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि कांग्रेस का कहना है कि प्रार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें कांग्रेस से निष्कासित किया गया था...'
'मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार एक बार फिर संकट में घिरती नजर आ रही है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के कुछ और विधायक बेंगलुरू चले गए हैं. इन विधायकों की संख्या 15 से 17 बताई जा रही है. एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 17 में छह विधायक मंत्री हैं और ये सभी पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं...'