'राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामांकित किया है. सोमवार को इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है... बता दें कि रिटायर होने से कुछ दिनों पहले रंजन गोगोई ने अयोध्या मामले में फैसला सुनाया था. गोगोई ने अयोध्या मामले पर बनी पांच न्यायाधीशों की पीठ का नेतृत्व किया था, जिसने पिछले साल नौ नवंबर को फैसला सुनाया था.
'अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट ने बुधवार को पहली बैठक की और राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास को अध्यक्ष और वीएचपी के उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव नियुक्त किया. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या में 66.7 एकड़ जमीन पर मंदिर निर्माण और प्रबंधन के लिए गठित समिति का नेतृत्व करेंगे. भवन निर्माण समिति मुख्य रूप से रामजन्मभूमि के लिये बनने वाले मंदिर से संबंधित प्रशासनिक विषयों के समाधान और कार्रवाई के समुचित निष्पादन का कार्य करेगा...'
'सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस (सीजेपी) की शिकायत के बाद नेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (एनबीएसए) ने सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले से पहले अपने कवरेज के दौरान सांप्रदायिक रूप से विभाजनकारी और भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने के लिए समाचार चैनल आज तक को फटकार लगाई है. चैनल पर रोहित सरदाना के एक शो में स्वामी करपात्री नाम के एक पैनलिस्ट ने कहा था, ’18 नवंबर रामजन्मभूमि के निर्माण की शुरुआत हो जाएगी, निर्णय निस्संदेह हमारे पक्ष में होगा.’ यह एनबीएसए द्वारा जारी विशेष एडवाइजरी का उल्लंघन था, जिसमें अयोध्या मामले के संबंध में बहस करते हुए समाचार चैनलों को दिशानिर्देश जारी किए गए थे...'
'सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अयोध्या-बाबरी मस्जिद मामले में दिए गए उसके नौ नवंबर के फैसले के खिलाफ दायर सभी 18 पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि इन याचिकाओं में कोई मेरिट यानी कि दम नहीं है...'
'प्रसिद्ध इतिहासकार द्विजेंद्र नारायण झा ने आरंभिक भारतीय इतिहास में भौतिक संस्कृति पर अध्ययन की शुरुआत की. अपने 35 वर्षों के अकादमिक करिअर में उन्होंने प्राचीन भारतीय समाज और अर्थव्यवसथा पर विस्तृत शोधकार्य किया और आरंभिक मध्यकालीन भारत में सामंतवाद के विभिन्न आयामों की जांच की. एक पेशेवर इतिहासकार के तौर पर उन्होंने ऐतिहासिक अध्ययनों से प्रासंगिकता हासिल करनेवाली समकालीन राजनीतिक बहसों में सक्रिय हस्तक्षेप किया है. इस प्रक्रिया में वे कई बार हिंदुत्ववादी संगठनों के निशाने पर आए.
'उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा नेता मुकुट बिहारी वर्मा का कहना है कि अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर नहीं बनाने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि सुप्रीम कोर्ट हमारा है. उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हमारा समाधान है. सुप्रीम कोर्ट हमारा है. न्यायपालिका, यह देश और मंदिर भी हमारा है.’...'
'बाबरी मस्जिद-राम जन्म भूमि मामले में मुख्य वादियों में शामिल इकबाल अंसारी पर मंगलवार को उनके घर पर ही कथित रूप से हमला किया गया। अंसारी ने दावा किया कि उन्हें धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने मामला वापस नहीं लिया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। उनके सुरक्षा कर्मी ने उन्हें हमलावरों से बचाया। पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में ले लिया है।
"भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में हर हाल में राम मंदिर बनने, धारा 370 के खत्म होने और देश भर में समान नागरिक संहिता लागू होने का दावा किया है..."