"वैसे तो 26 मई से पहले ही इंडिया टीवी ने कोई कम गुणगान नहीं किया था, लेकिन 26 मई के बाद तो मानों शर्मा जी को मोदी सरकार में गुणों की खान ही नजर आ गई। ओहो!
"नरेंद्र भाई मोदी स्वयं एक पासपोर्ट साइज फोटो (चेहरे) में बदल चुके हैं. उनका यह फोटो आपको टेलीविजनी परदे पर भाजपा के चुनावी विज्ञापनों से भी ज्यादा समाचारों में दिखता है. इस फोटो का एक संदेश (विचार) है. इसे विकास कहा जा रहा है. एक व्यक्ति के चेहरे पर चस्पा कर दिये गये विकास के इस विचार को सवा अरब की आबादी वाले राष्ट्र का एकमात्र विचार कहा जा रहा है. ऐसे में भारत-भक्त होने का अनिवार्य अर्थ हो चला है मोदी-भक्त होना..."
"अपने दमदार खुलासों के लिए जानी जाने वाली वेबसाइट विकीलीक्स ने कहा है कि उसके केबल में कभी भी किसी अमेरिकी डिप्लोमैट ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को 'ईमानदार' नहीं कहा था। विकीलीक्स ने सोमवार तड़के किए गए ट्वीट की सीरीज में 2011 में आए अपने केबल पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इसमें कभी नहीं कहा गया था मोदी 'भारत के एकमात्र ईमानदार नेता' हैं..."