'आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतउल्लाह खान की एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप पर प्रसारित है। इस कथित ट्वीट में आप नेता को हाल ही में विधानसभा चुनावों में मिली जीत का क्रेडिट इस्लाम की जीत को देते हुए कहते है, “पुरे इंडिया में इस्लाम की जीत होगी।” मधु कीश्वर ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा है, “बिल्कुल सही आंकलन।”... कथित प्रसारित ट्वीट के शब्दों को ट्विटर पर सर्च करने से हमें कोई परिणाम नहीं मिला। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि ट्वीट को डिलीट कर दिया गया हो इसीलिए ऑल्ट न्यूज़ ने विश्लेषण करना शुरू किया। हमारी पड़ताल में ये ट्वीट फ़र्ज़ी निकला...'