'देश में राजद्रोह के मामले दर्ज होने में बढ़ोतरी देखी गई है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के हालिया आंकड़ों के मुताबिक 2016 में राजद्रोह के 35 मामले दर्ज हुए थे, जो 2018 में बढ़कर 70 हो गई थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में जम्मू कश्मीर ऐसे मामलों में वृद्धि देखी गयी है. 2017 में राज्य में राजद्रोह का एक मामला दर्ज हुआ था, अगले ही साल यह संख्या 12 हो गयी. जहां सर्वाधिक 18 मामले झारखंड में दर्ज हुए, वहीं इसके बाद असम दूसरे स्थान पर रहा. असम में राजद्रोह के 17 मामलों में 27 लोगों पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया.