'अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को बंटवारे के वक्त ही पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए था. खबरों के मुताबिक गिरिराज सिंह का कहना था, ‘हमारे पूर्वजों से गलती हो गई. मुसलमान भाइयों को 1947 में ही वहां (पाकिस्तान) भेज दिया जाना चाहिए था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘1947 के पहले हमारे पूर्वज आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे, उसी वक्त मोहम्मद अली जिन्ना इस्लामिक स्टेट की योजना बना रहे थे.’ गिरिराज सिंह के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...'